अमेरिका में मृत पाए गए भारतीय दंपति के परिजनों ने सीएम सिद्धारमैया से मांगी मदद
बेंगलुरु, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में अपने आवास पर मृत पाए गए भारतीय दंपति के माता-पिता ने सोमवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की और उनसे शवों को भारत वापस लाने में मदद करने का अनुरोध किया।
परिवार ने शवों को वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी। उनकी बात धैर्यपूर्वक सुनने के बाद सीएम सिद्दारमैया ने अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश गोयल को मामले को देखने और परिवार की सहायता करने का निर्देश दिया।
बता दें कि अमेरिका में मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर काउंटी में 14 अगस्त को आवास पर भारतीय दंपति और उनका छह साल का बेटा मृत मिला।
मृतकों की पहचान योगेश होन्नला नागराजप्पा (37), प्रतिभा अमरनाथ (37) और यश होन्नल के रूप में हुई है।
परिवार में अनबन का संदेह है। शवों पर गोलियों के घाव पाए गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह घटना योगेश द्वारा की गई दोहरी हत्या और आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
परिवार ने दावा किया है कि योगेश की शादी नौ साल पहले प्रतिभा से हुई थी और शादी के तुरंत बाद वे अमेरिका चले गए थे। मृतक योगेश की मां शोभा ने बताया कि घटना से तीन दिन पहले उनके बेटे ने फोन कर उनसे बात की थी। उन्हें कुछ भी गलत नजर नहीं आया।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम