देश

अच्छे रिटर्न का लालच, फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग और 2.54 करोड़ की ठगी, तीन शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। साइबर सेल ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अच्छे रिटर्न का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करवाए और उनके साथ ठगी की।

इन्होंने 150 से ज्यादा फर्जी बैंक अकाउंट भी खुलवा रखे थे। पकड़े गए आरोपियों ने लेक्साट्रेड डॉट काम नाम से ट्रेडिंग कंपनी की वेबसाइट बनाकर डेल्टा इंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म बनाई। इसके बाद लोगों से 2 करोड़ 54 लाख रुपए इन्वेस्ट कराकर धोखाधड़ी की।

ये लोग अब तक 150 से ज्यादा फर्जी फर्म के नाम पर खाते खोल चुके हैं। जिनमें ये पैसे मंगवाते थे। इनके द्वारा खोले गए खातों का एक्सेस दुबई से किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी सिर्फ कमीशन का पैसा लेते थे।

साइबर सेल प्रभारी रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-30 निवासी अनिल कुमार शर्मा ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने स्काइप कॉल के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसा कमाने का लालच दिया। पहले उन्होंने थोड़े पैसे इन्वेस्ट किए, जिसका जालसाजों ने अच्छा रिटर्न दिया।

इसके बाद धीरे-धीरे करके जालसाजों ने उनसे 2 करोड़ 54 लाख रुपए इन्वेस्ट करा दिए। ये पैसा उनके ट्रेडिंग अकाउंट में शो हो रहा था। लेकिन, उसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय शर्मा, हेमंत सिंघारिया और तरुण कश्यप के रूप में हुई है। इनके पास से 2 मोबाइल फोन और 11 सिम बरामद किए गए हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी

Show More

Related Articles

Back to top button