स्टालिन की वेल्लोर यात्रा : पुलिस ने नो-फ्लाई जोन, निषेधाज्ञा की घोषणा की
चेन्नई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस ने वेल्लोर जिले के कुछ इलाकों में नो-फ्लाई जोन की घोषणा की है, जहां मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन का दौरा होगा।
वेल्लोर के पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा कि नो-फ्लाई जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में काटपाडी रोड पर नया बस टर्मिनल, पुराना निगम कार्यालय शामिल है, जहां द्रविड़ विचारक ईवीएस रामासामी पेरियार की प्रतिमा स्थित है। यह चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर मेलमनवूर गांव में है। मुख्यमंत्री इस पर माल्यार्पण करेंगे।
स्टालिन कंदानेरी गांव का भी दौरा करेंगे जहां मुख्यमंत्री पूर्व सीएम और अपने पिता कलैगनार करुणानिधि के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र भी नो-फ्लाई जोन के अंतर्गत होगा।
पुलिस अधीक्षक का बयान इन क्षेत्रों में यूएवी या ड्रोन सहित किसी भी प्रकार के विमानन उपकरण को तत्काल प्रभाव से रोकता है।
बयान में कहा गया, “आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को सजा दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री के दौरे के तहत यातायात नियम भी लागू किये गये हैं।
–आईएएनएस
एसकेपी