देश

सांसद मनोज झा के समर्थन में उतरे लालू प्रसाद, कहा : कोई गलत बात नहीं कही

पटना, 28 सितंबर (आईएएनएस)। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर चल रहे चर्चा के दौरान ‘ठाकुर का कुंआ’ कविता सुनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

इस बीच उन्हें अपनी पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद का साथ मिला है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि मनोज यादव विद्वान आदमी हैं, वे सही बात को बोलते हैं। उन्होंने कहा कि झा ने कोई भी बात गलत नहीं कही है।

राजद अध्यक्ष ने आगे कहा कि झा की कविता ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है। लालू ने कहा कि कुछ लोग अलग तरह का बयानबाजी कर रहे हैं। मनोज झा ने किसी को टारगेट नहीं किया है। लालू प्रसाद से जब राजद के विधायक चेतन आनंद द्वारा झा की कविता का विरोध पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसकी उतनी ही समझ है।

उल्लेखनीय है कि सदन में राज्यसभा सांसद झा ने एक कविता पढ़ी थी, जिसमे ठाकुर यानी राजपूत की चर्चा की गई थी। इस बयान को लेकर राजद विधायक चेतन आनंद ने झा के बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद झा के बयान की जदयू और भाजपा नेताओं ने भी जमकर निशाना साधा।

–आईएएनएस

एमएनपी

Show More

Related Articles

Back to top button