दुनिया

म्यांमार में पांच लाख से अधिक उत्तेजक गोलियाँ जब्त की गईं

यांगून, 25 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्वी म्‍यांमार के शान प्रांत में पुलिस ने पांच लाख से ज्‍यादा उत्‍तेजक गोलियां जब्‍त की हैं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण के लिए जिम्‍मेदार केंद्रीय समिति ने यह जानकारी दी।

समिति ने रविवार को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, संयुक्त मादक द्रव्य-रोधी टास्क फोर्स ने शुक्रवार को नम्हकम टाउनशिप में संदिग्ध के घर पर छापा मारा और 26.7 करोड़ क्याट (लगभग 1.3 लाख डॉलर) से अधिक मूल्य की 5,34,000 उत्तेजक गोलियां मिलीं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की के अनुसार, समिति ने बताया कि इसी तरह शनिवार को पुलिस ने उत्तरी म्यांमार के काचिन राज्य के मायित्किना टाउनशिप में एक संदिग्ध द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकिल की तलाशी ली और 1,900 उत्तेजक गोलियां और 297 ग्राम हेरोइन जब्त की।

समिति ने कहा कि संदिग्धों पर दक्षिण पूर्व एशियाई देश के नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। आगे की जांच चल रही है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button