मैं अपनी टीम में तिलक और सूर्या को रखना पसंद करूंगा : संदीप पाटिल

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि अगर वह आगामी एशिया कप और विश्व कप के लिए टीमों का चयन करेंगे तो वह तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना पसंद करेंगे।

इन दिनों टीम इंडिया अपने कई सीनियर खिलाड़ी की चोटों से परेशान है। टीम के मुख्य खिलाड़ी काफी समय से टीम से बाहर हैं, तो कुछ इंजरी के बाद वापसी करने को तैयार हैं लेकिन उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस पर सवालिया निशान अभी भी बना हुआ है जबकि कुछ खिलाड़ी ऐेसे भी हैं जिनके बारे में अब तक कोई अपडेट नहीं है।

इसमें सबसे बड़ा नाम है श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का, जो चोटों के कारण लंबे समय से बाहर हैं और उनके आगामी दो बड़े इवेंट से पहले पूरी तरह फिट होने पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच इन दोनों खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार और तिलक के चयन के लिए मांग बढ़ गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी परफॉर्मेंस को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर उनके वनडे डेब्यू की मांग कर रहे हैं।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता पाटिल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “100 प्रतिशत (भारत को तिलक वर्मा को डेब्यू कराना चाहिए?) मैं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ जाऊंगा। प्लेइंग-11 में कौन होगा, इसका फैसला संतुलन और विपक्ष को देखकर किया जा सकता है। लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में होंगे।”

वहीं भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बताया कि वह तिलक से कितने प्रभावित हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तिलक के टीम में आने से भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज का भी ऑप्शन होगा जिसकी टीम में काफी कमी है।

तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज में पांच पारियों में 57.67 औसत के साथ 173 रन बनाए। 25 लिस्ट-ए मैच में, तिलक का औसत 56.18 है जिसमें पांच शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल हैं।

शास्त्री ने कहा, “मैं तिलक वर्मा से बहुत प्रभावित हूं और मुझे टीम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए। इसलिए, अगर मैं मध्यक्रम में युवराज सिंह या सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज को देखता हूं। तो, वास्तव में तिलक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।”

“सैंडी और एमएसके चयनकर्ता रहे हैं और अगर मैं अपने पैनल के साथ चयनकर्ता होता, तो मैं उसके मौजूदा फॉर्म को देखता, यह देखता कि वह किस तरह से रन बना रहा है। तो, जब मैं देखता हूं कि पिछले तीन महीनों में उसने किस तरह से रन बनाए हैं, चाहे वह मुंबई इंडियंस के लिए हो भारत के लिए हो, चाहे वह दबाव या खेल की विभिन्न परिस्थितियों से निपटना हो, उसने सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

“जब शॉट चयन या रेंज की बात आती है, उसके पास दमदार क्षमता और हुनर है। इसलिए, मैं उसे टीम में देखना चाहूंगा।”

–आईएएनएस

आरआर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button