देश

मुंबई : शख्स ने तलाकशुदा महिला से दोस्ती कर 45 लाख रुपये ठगे

नवी मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई के एक व्यवसायी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तलाकशुदा महिला से दोस्ती की। इसके बाद उसने महिला से लगभग 45 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों की धोखाधड़ी की।

नवी मुंबई के सानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद भोसले ने कहा, ”दक्षिण मुंबई के कोलाबा के आरोपी की पहचान 42 वर्षीय तुलसीदास जाधव के रूप में हुई है और उसे भांडुप थाने की पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है।”

सानपाड़ा निवासी 55 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जाधव और वह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त बने और फिर वह नवी मुंबई में उसके घर आने लगा। महिला को पहले पति से एक बेटा है। महिला ने बाद में जाधव से शादी कर ली, लेकिन वह इस बात से अनजान थी कि वह पहले से ही शादीशुदा है।

बाद में, जाधव ने उसे गाली देना और पीटना शुरू कर दिया। महिला से पैसे की मांग की तो उसके बेटे को मारने की धमकी दी। आरोपी ने कथित तौर पर महिला से 35 लाख रुपये से अधिक नकद और बाकी सोने के आभूषण छीन लिए। कुल मिलाकर महिला से 45 लाख रुपये की ठगी की।

सीनियर पीआई भोसले ने आईएएनएस को बताया, “हमने जाधव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन हमें पता चला है कि उसे पहले भांडुप पुलिस (मुंबई) ने पकड़ा था और हम आगे की जांच कर रहे हैं।”

जाधव पर आपराधिक धमकी, विश्वास का उल्लंघन, चोट पहुंचाने, पति/पत्नी के जीवनकाल के दौरान दोबारा शादी करने आदि से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button