ममता ने नए सिरे से तलाशी अभियान चलाने को लेकर ईडी पर हमला बोला

कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के बयान के ठीक एक दिन बाद सोमवार से राज्य में नए सिरे से छापे और तलाशी अभियान को लेकर तीखा हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अमेरिका में अपने नेत्र रोग का इलाज कराने के बाद कोलकाता लौट आए हैं।

ममता ने यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम में कहा, “लड़का अभी परसों ही लौटा है और केंद्रीय एजेंसी की ताजा गतिविधियां कल से शुरू हो गई हैं। मेरे वकील ने मुझे सूचित किया कि ऑपरेशन सुबह 6 बजे ही शुरू हो गया।”

मुख्यमंत्री ने छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान ईडी द्वारा अपनाई गई शैली पर भी नाराजगी जताई।

ममता ने कहा, “छापेमारी करने वाले अधिकारियों के पास किसी के निजी परिसर में छापेमारी करने के लिए वारंट होना चाहिए। कम से कम परिसर के कानूनी कब्जेदारों को सूचित किया जाना चाहिए। अगर कोई अंग्रेजी या बंगाल की स्थानीय भाषा का आदी नहीं है, तो उसे अपने वकील की मदद लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि छापेमारी करने वाले अक्सर ताले तोड़कर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सवाल किया, “वे परिचारकों को परिसर से बाहर भी जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। क्या कोई गारंटी दे सकता है कि वे परिसर के भीतर से कुछ भी नहीं लेे जाएंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि ईडी के अधिकारी अभी तक हरीश चटर्जी स्ट्रीट तक नहीं पहुंचे हैं। अगर वे चाहें, तो वे बाद में वहां आ सकते हैं।

संयोग से, ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास दक्षिण कोलकाता में कालीघाट मंदिर के पास हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर स्थित हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button