देश

बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, मैत्री एक्सप्रेस से 1.5 करोड़ का सामान जब्त

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बीएसएफ ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान गेडे रेलवे स्टेशन पर कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से 1.5 करोड़ रुपये के कॉस्मेटिक सामान जब्त किया है।

बीएसएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संयुक्त अभियान 20 सितंबर को शुरू किया गया था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ”दो भारतीय यात्रियों, जिनकी पहचान अख्तर खान और अब्दुल हलीम के रूप में हुई है। दोनों को कीमती मोबाइल फोन और अन्य वस्तुओं के साथ पकड़ा गया है।

जवानों ने दोनों यात्रियों के कब्जे से 83 स्मार्टफोन, 26 मोबाइल एडॉप्टर, 48 डेटा केबल, 64 साड़ियां और 10 किलो चावल जब्त किए हैं। इन सभी की अनुमानित कीमत 17,52,640 रुपये है।

हिरासत में लिए गए यात्रियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ये सामान कोलकाता के न्यू मार्केट से खरीदा था और आसानी से पैसा कमाने के लिए इन्हें मैत्री एक्सप्रेस से बांग्लादेश ले जा रहे थे।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बांग्लादेश पहुंचने पर उनका इरादा बांग्लादेश के ढाका निवासी मोहम्मद रतुल को माल पहुंचाने का था, जिसके लिए उन्हें प्रत्येक से 3,000 रुपये मिलने थे। हालांकि, सतर्क बीएसएफ जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पकड़े गए यात्रियों और जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बानपुर में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button