अपराध

बिहार के बेखौफ बदमाश: रंगदारी नहीं देने की कारोबारी को अगवा करके दी सजा, मुंह में कर दिया पेशाब

 बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां छौड़ाही ओपी क्षेत्र में जघन्य अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक दुग्ध व्यवसायी को अपराधियों ने अपहरण करने के बाद बेरहमी से पीटा।इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के मुंह में पेशाब कर देने जैसा घृणित कार्य भी किया। घटना के दो घंटे बाद ग्रामीणों को आक्रोशित देख कार्रवाई करते हुए पुलिस ने व्यवसायी को बरामद कर लिया है।

अपराधी मांग रहे थे 20 हजार रुपये की रंगदारी

घटना के संबंध में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के वार्ड नंबर 13 पतला गांव निवासी राजेश कुमार रोशन ने बताया कि वह दूध खरीदने-बेचने का कार्य करते हैं।

शुक्रवार को उनके भाई मुकेश कुमार दूध खरीदने गए तो पीरनगर गांव निवासी रंगदार रमेश कुमार एवं गणेश कुमार ने उनके गांव में दूध का कारोबार करने के एवज में 20 हजार रुपये रंगदारी टैक्स की मांग कर दी।

राजेश को आरोप है कि उनके भाई ने रंगदारी की इस मांग को नजरअंदाज कर दिया। वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पतला शिव मंदिर के निकट निकट घात लगाए दोनों रंगदार उनके भाई मुकेश कुमार की पिटाई करने लगे।

हल्ला सुनकर जब ग्रामीणों के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे तब दोनों रंगबाज ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर उनके भाई मुकेश कुमार का अपहरण कर मारते-पीटते पूर्व दिशा की ओर भाग गए।

अपहरण की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी

दुग्ध व्यवसायी ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत छौड़ाही पुलिस को दी। उन्होंने नजरअंदाज कर दिया तो खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी।

इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और दो घंटे के बाद ओपी क्षेत्र के पीरनगर गांव निवासी निलेश कुमार महतो के घर से उनके अपहृत भाई मुकेश कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया।

बदमाशों के चंगुल से छूटकर कारोबारी ने बयां किया दर्द

बदमाशों के चंगुल से छूटे दुग्ध व्यवसायी के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि अपहरण कर बदमाश निलेश कुमार के घर में बंद कर काफी देर पिटाई करते रहे।

आरोप है कि रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए निलेश कुमार, गणेश कुमार और रमेश कुमार ने उनके चेहरे एवं मुंह में कई बार पेशाब कर प्रताड़ित किया।

अपराधियों ने उनकी जेब में रखे 13 हजार रुपये, गले से सोने की चेन भी छीन ली। अपराधी रंगदारी देने अन्यथा जान से मार देने की बात कर रहे थे।

लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप

दूसरी तरफ छौड़ाही व्यवसाई संघ के पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने पीड़ित व्यवसायी राजेश कुमार, रोशन, मुकेश कुमार का कहना था कि छौड़ाही पुलिस ने जब उनके भाई को बरामद किया था तो उस घर के मालिक निलेश कुमार को भी पकड़कर थाने ले गई थी।

अपहरण में प्रयुक्त बाइक भी थी। परंतु, कुछ देर बाद ही निलेश कुमार घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ अपने घर वापस आ गया और पुलिसिया कार्रवाई बंद है। लोगों ने एसपी डीएसपी बेगूसराय से सुरक्षा देने की मांग की है।

इस संबंध में छौड़ाही ओपी की अपर ओपी अध्यक्ष मंजू कुमारी का कहना है कि घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button