देश

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चेन स्नेचिंग, हत्या जैसे मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार, 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं एनसीआर में

गाजियाबाद, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद की स्वाट टीम सिटी और विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर चेन स्नेचिंग, लूट और हत्या के करीब 50 मामले दर्ज हैं।

टीम ने हिंडन बैराज पुस्ता मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान दिल्ली के सलमान और शोएब के रूप मे की गई। पकड़े गए आरोपी विजय नगर, सिहानीगेट, कौशांबी, इंदिरापुरम, कवि नगर में स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सलमान पर एनसीआर में करीब 33 और शोएब पर करीब 13 मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी

Show More

Related Articles

Back to top button