बिजनेस

निवेशकों का फोकस डेटा रिलीज़, केंद्रीय बैंक की बैठकों पर

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। निवेशक का फोकस अब आने वाले हफ्ते में केंद्रीय बैंक की बैठकों और आगामी डेटा रिलीज पर है, जिसमें यूएस फेड रिजर्व, बैंक ऑफ इंग्लैंड के डेटा भी शामिल हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने ये बात कही है।

कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें और मुद्रास्फीति को लेकर चिंता का असर शुरू में बाजार पर पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन आंकड़ों के साथ-साथ मुद्रास्फीति में गिरावट से इस नकारात्मक भावना की भरपाई हो गई, जिसने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी बाजार को समर्थन मिला है। कुछ सकारात्मक वैश्विक संकेतों में चीन का डीफ्लेशन से उबरना, अमेरिका में कोर इंफ्लेशन का कम होना शामिल है।

उन्होंने कहा, हालांकि, मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों को दबाव का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह मुनाफावसूली है जो ओवरवैल्यूएशन चिंताओं से प्रेरित थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दर पर फैसला होने वाला है, जहां फेड द्वारा कुछ विराम लेने की उम्मीद है, जिससे वैश्विक बाजारों को राहत मिल सकती है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। आने वाले सत्रों में इसमें और तेजी आने की संभावना है। अगला लक्ष्य 20,450 के स्तर पर देखा जाएगा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचने से निफ्टी में मजबूती बनी रही। 20,100 पर मजबूत पुट राइटिंग ने बाजार में सकारात्मक धारणा को और मजबूत किया है। जब तक निफ्टी 20,000 अंक से ऊपर रहेगा तब तक रुझान सकारात्मक बने रहने की उम्मीद है। अल्पावधि में, निफ्टी के ऊपर की ओर 20,480 – 20,500 रेंज की ओर बढ़ने की संभावना है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button