दक्षिण अफ्रीकी संसद के उपाध्यक्ष ने सीएमजी के महानिदेशक से की मुलाकात
बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ट्सेंनोली ने केप टाउन में 19 अगस्त को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईशोंग से मुलाकात की जो अफ्रीकी देश की यात्रा पर आये हुए हैं। उन्होंने सीएमजी को अफ्रीका में सबसे बड़े सीधा प्रसारण उपग्रह मंच मल्टी चॉइस ग्रुप के साथ सहयोग समझौता संपन्न करने की बधाई दी ।
उन्होंने बल दिया कि दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न क्षेत्रों के लोग राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका और चीन अधिक व्यापक क्षेत्रों में सहयोग की उपलब्धियां प्राप्त करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक न्यायपूर्ण दिशा में बढ़ाएंगे।
मुलाकात के समय शन हाईशोंग ने बताया कि इस साल चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ और बेल्ट एंड रोड पहल की 10वीं वर्षगांठ है।
दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के नेतृत्व में चीन और दक्षिण अफ्रीका के सहयोग की गहराई अभूतपूर्व है। सीएमजी दक्षिण अफ्रीकी नेशनल असेंबली के साथ सहयोग मजबूत कर दोनों देशों के नागरिकों के बीच मित्रता बढ़ाने को उत्सुक है।
माल्टी चॉइस ग्रुप और सीएमजी ने केप टाउन में सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके अनुसार, सीएमजी ने मल्टी चॉइस ग्रुप को अफ्रीका में सीएमजी के चीनी भाषा इंटरनेशनल चैनल, सीजीटीएन अंग्रेज़ी और फ्रांसीसी चैनल के कार्यक्रम प्रसारित करने का अधिकार सौंप दिया है, जो 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में प्रसारित होंगे।
–आईएएनएस
एकेजे