तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम को बीआरएस ने नहीं दिया टिकट, भावुक होकर रो पड़े
हैदराबाद, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने आगामी विधानसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीआरएस ने तेलंगाना के पूर्व उपमुख्यमंत्री थातिकोंदा राजैया को टिकट नहीं दिया है, जिससे वह भावुक होकर रो पड़े।
स्टेशन घनपुर से मौजूदा विधायक राजैया को पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है। पार्टी ने एक अन्य पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ नेता कादियाम श्रीहरि को मैदान में उतारा है।
मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने घुटने टेकते समय बीआरएस नेता भावुक हो गए और रोने लगे।
बीआरएस नेता ने दफ्तर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें उच्च पद देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी प्रमुख के निर्देश का पालन करेंगे।
राजैया 2009 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद, वह मुख्यमंत्री केसीआर के दो डिप्टी में से एक बन गए। उन्हें स्वास्थ्य विभाग दिया गया था।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद केसीआर ने 2015 में राजैया को मंत्रिमंडल से हटा दिया था। इसके बाद से राजैया को पार्टी में किनारे कर दिया गया था। हालांकि, 2018 में उन्हें उसी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का टिकट दिया गया और उन्होंने सीट बरकरार रखी।
इस बार उनकी ही पार्टी की एक गांव की सरपंच ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, जिसके चलते उन्हें टिकट नहीं दिया गया। हाल के सप्ताहों में राजैया और श्रीहरि के समूहों के बीच निर्वाचन क्षेत्र में फाइट देखी गई। दोनों नेता पार्टी से टिकट के लिए जोर लगा रहे थे।
केसीआर ने सोमवार को 119 सीटों में से 115 के लिए बीआरएस उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने 95 फीसदी मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है। राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम