देश

जम्मू-कश्मीर एलजी ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक को श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने गुरुवार शाम अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, ”शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा। बहादुरों के पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे।”

बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और उप अधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button