केरला, इंडियन एयर फोर्स का आखिरी मैच, राजस्थान- सेना के बीच अहम मुकाबला

कोलकाता/कोकराझार, 20 अगस्त (आईएएनएस)। 132वें डूरंड कप के ग्रुप मैचों के अंतिम दिन सोमवार को कोलकाता के ईस्ट बंगाल मैदान में केरला ब्लास्टर्स और इंडियन एयर फोर्स के बीच मैच होगा। इसके बाद कोकराझार के एसएआई स्टेडियम में भारतीय सेना और राजस्थान यूनाइटेड के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा।

कोलकाता में ग्रुप सी का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा, जबकि ग्रुप एफ का दूसरा मैच कोकराझार में भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे शुरू होगा।

केरला ब्लास्टर्स-आईएएफएफटी मैच का परिणाम जो भी हो, दोनों टीमें डूरंड कप के इस संस्करण का अपना अंतिम मैच खेलेंगी।

इंडियन एयर फोर्स के कोच प्रिय दर्शन ने कहा कि वो जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहते हैं। उन्होंने मैच से पहले कहा, “टीम को जीत की जरूरत है और हम इसके लिए पूरी ताकत लगा देंगे।”

वहीं केरला ब्लास्टर्स की टीम और कोच की नजर भी जीत के साथ इस सीजन को खत्म करने पर है।

भारतीय सेना फुटबॉल टीम और राजस्थान यूनाइटेड एफसी के बीच ग्रुप एफ का अंतिम मुकाबला न केवल इसमें शामिल दो टीमों के भाग्य का फैसला करेगा, बल्कि टूर्नामेंट में कुछ अन्य टीमें भी इसे दिलचस्पी से देख रही होंगी क्योंकि मौजूदा समीकरण को देखते हुए यह टूर्नामेंट का अहम मुकाबला है।

भारतीय सेना का अब तक अपने दो मैचों में शत-प्रतिशत रिकॉर्ड रहा है। वहीं आरयूएफसी के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा लेकिन फिर भी इस टीम ने टूर्नामेंट में खुद को बनाए रखा है।

समीकरण को देखते हुए, सेना ड्रॉ के साथ भी क्वालीफाई कर सकती है लेकिन राजस्थान को आगे बढ़ने की उम्मीद रखने के लिए एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

सेना के कोच रमेश एंथोनी ने मैच से पहले कहा, “हमारी तैयारी अच्छी है लेकिन कल का मुकाबला कड़ा होगा क्योंकि राजस्थान एक अच्छी टीम है। दो गेम जीतने के बाद भी हम अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, इसलिए हमें किसी भी कीमत पर जीतना है। हालांकि हम ड्रॉ के साथ भी क्वालीफाई कर सकते हैं, लेकिन हम कल जीतने के लिए उतरेंगे।”

टीम के कप्तान का भी यही मानना है। उन्होंने कहा, “हम जब मैदान पर उतरेंगे तो हम हमेशा की तरह अपना 100 प्रतिशत देंगे। हम ड्रॉ के लिए नहीं खेलेंगे, बल्कि जीतने के लिए खेलेंगे।”

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button