बिजनेस

कर्नाटक सरकार ने 7,660 करोड़ रुपये की 91 परियोजनाओं को दी मंजूरी

बेंगलुरु, 16 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार की राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने 18,146 रोजगार सृजन क्षमता वाले 7,659.52 करोड़ रुपये के 91 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्य मंत्री एम.बी.पाटिल की अध्यक्षता में एसएलएसडब्ल्यूसीसी समिति ने 50 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 5,750.73 करोड़ रुपये है।

इनमें 13,742 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।

कुछ शीर्ष निवेशकों में मारुति सुजुकी इंडिया, एकस कंज्यूमर, साउथ वेस्ट माइनिंग, टाटा सेमीकंडक्टर, और क्रिप्टन (इंडिया) सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

कुल 91 प्रस्तावों में से, लगभग 57 निवेश परियोजनाएं 15 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच हैं, जिनकी कुल लागत 1,144.94 करोड़ रुपये है, जो कर्नाटक के भीतर 4,404 रोजगार सृजन की क्षमता का वादा करती है।

समिति ने 763.85 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश वाली आठ परियोजनाओं को भी मंजूरी दी।

–आईएएनएस

सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button