देश

कमरतोड़ महंगाई की सबसे ज्‍यादा मार झेल रहे 20 फीसदी गरीब: खड़गे

 

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि सबसे गरीब 20 फीसदी आबादी कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रही है।

हिंदी में एक ट्वीट में, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, ‘महँगाई द्वारा महालूट’, से हटाना चाहतें हैं।

उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20% सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है।”

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा, “महँगाई के मुद्दे पर -जुड़ेगा भारत, जीतेगा ‘इंडिया’!”

उन्होंने अपने दावों के समर्थन में क्रिसिल अनुसंधान रिपोर्ट और खुदरा महंगाई के अगस्त के आंकड़ों के साथ ग्राफिक्स भी साझा किए।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button