दुनिया

कनाडा की शीर्ष यॉर्क यूनिवर्सिटी का भारतीय संस्थानों के साथ करार

टोरंटो, 14 सितंबर (आईएएनएस)। कनाडा की शीर्ष यॉर्क यूनिवर्सिटी अपनी व्यापक पहुंच के तहत भारत के साथ साझेदारी कर रही है। इसके तहत हरियाणा के सोनीपत में ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ करार किया गया है।

यॉर्क यूनिवर्सिटी की प्रेसीडेंट और उप-कुलपति, रोंडा लेंटन दो-तरफा छात्र विनिमय कार्यक्रमों और अनुसंधान साझेदारी के अवसरों का पता लगाने और संस्थागत सहयोग को मजबूत करने के लिए इस सप्ताह भारत का दौरा कर रही हैं।

उन्‍होंने कहा, “यॉर्क यूनिवर्सिटी को कई महत्वपूर्ण पहलों में निवेश करने पर गर्व है जो भारत के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करेगा। साथ ही हमारे प्रतिभाशाली छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसर पैदा करेगा। जिसमें जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ कार्यक्रम भी शामिल है, क्योंकि कनाडाई छात्रों के लिए दुनिया पर भारत के प्रभाव को समझना महत्वपूर्ण है।”

कनाडाई प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), आईआईटी मद्रास और बिट्स पिलानी, हैदराबाद का भी दौरा करेगा।

हैदराबाद में जहां उनके विश्वविद्यालय की जीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से भारत में शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस एमबीए कार्यक्रम के साथ उपस्थिति है, वहीं वह उच्च शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता, समावेशन और वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने में यॉर्क की भूमिका पर एक शिक्षा सम्मेलन में भाषण देंगी।

वह बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में भी सम्मेलनों को संबोधित करेंगी।

उन्‍हाेंने कहा, “एक अखिल भारतीय उद्यमिता बूट कैंप की योजना पर काम चल रहा है जो प्रतिभाशाली छात्रों को दुनिया के सबसे बड़े व्यवसाय और उपभोक्ता बाजार से परिचित कराएगा। साथ ही एक नए वैश्विक अनुसंधान सीड फंड का शुभारंभ करेगा जो भारत जैसे प्राथमिकता वाले देशों में अग्रणी विश्वविद्यालयों, उद्योगों, सरकारी एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ वैश्विक अनुसंधान सहयोग में निवेश करेगा।”

दुनिया के शीर्ष 40 विश्वविद्यालयों में शुमार, यॉर्क यूनिवर्सिटी के शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस में भारत के पूर्व छात्रों की एक प्रभावशाली सूची है जो कॉर्पोरेट जगत में शीर्ष स्थान पर हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button