एक्स ने पेड यूजर्स के लिए सरकारी आईडी के आधार पर वेरिफिकेशन की शुरुआत की
नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए सरकारी आईडी बेस्ड वेरिफिकेशन जांच शुरू की है। इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स वालों पर अंकुश लगाना और प्रायरिटी सपोर्ट जैसे अधिक लाभ प्रदान करना है।
कंपनी के अनुसार, आईडी वेरिफिकेशन वर्तमान में कई देशों में उपलब्ध है और जल्द ही इसे यूरोपीय संघ, यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईईए) और यूके जैसे अन्य देशों में भी शामिल किया जाएगा।
आईडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए प्लेटफॉर्म ने इजराइल स्थित कंपनी एयू10टीआईएक्स के साथ सहयोग किया है।
जो यूजर्स इस आईडी वेरिफिकेशन में भाग लेना चुनते हैं, उन्हें भविष्य में स्पेसिफिक एक्स फीचर से जुड़े अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकते हैं, जैसे कि आपके ब्लू चेक मार्क पर क्लिक करने पर दिखाई देने वाले पॉप-अप में एक स्पष्ट रूप से लेबल आईडी वेरिफिकेशन प्राप्त करना।
उन्हें अन्य यूजर्स के बढ़ते विश्वास से भी लाभ होगा, जो आपके ब्लू चेक मार्क पर होवर करने पर आपका आईडी वेरिफिकेशन लेबल देखेंगे।
ऐसे यूजर्स को एक्स सर्विसेज से प्रायरिटी सपोर्ट भी प्राप्त होगा।
भविष्य में अधिक लाभ से सरलीकृत समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से ब्लू चेक मार्क प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी और आपकी प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम या यूजरनेम में बार-बार बदलाव करने में अधिक लचीलापन मिलेगा।
एक्स के अनुसार, यह विकल्प वर्तमान में केवल इंडिविजुअल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन के लिए नहीं।
कंपनी ने हाल ही में पेड यूजर्स के लिए अपने प्रोफाइल से चेकमार्क छिपाने के फीचर का अनावरण किया है।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी