दुनिया

ईरान जेसीपीओए की वापसी को लेकर गंभीर है: विदेश मंत्री

तेहरान, 25 सितंबर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्‍दुल्‍लाहियन ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस से मुलाकात की।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बैठक के दौरान, अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को कहा कि तेहरान 2015 के परमाणु समझौते पर लौटने के बारे में गंभीर है, बशर्ते अन्य पक्ष भी इसके लिए तैयार हों। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका के साथ परोक्ष संदेशों का आदान-प्रदान जारी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने परमाणु समझौते के पुनरुद्धार के संबंध में गुतरेस द्वारा ईरान के साथ हमेशा किए गए अच्छे परामर्श के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की प्रशंसा की, जिसे औपचारिक रूप से संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है।

ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बीच सहयोग की ओर मुड़ते हुए, अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि जब भी एजेंसी तकनीकी ढांचे के भीतर कार्य करती है तो मामले सही दिशा में आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान के रक्षा सिद्धांत में परमाणु हथियार निर्माण के लिए कोई जगह नहीं है।

अपनी ओर से, गुतरेस ने समस्याओं को सुलझाने, बाधाओं को दूर करने और देशों के बीच संबंध विकसित करने में ईरान की राजनयिक पहल की सराहना की।

ईरान और अमेरिका ने सोमवार को कैदियों की अदला-बदली की, जिसमें प्रत्येक पक्ष ने कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत पांच बंदियों को रिहा किया।

ईरान ने जुलाई 2015 में विश्व शक्तियों के साथ जेसीपीओए पर हस्ताक्षर किए, जिसमें देश पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम पर कुछ अंकुश लगाने पर सहमति व्यक्त की गई।

हालाँकि, अमेरिका ने मई 2018 में समझौते से हाथ खींच लिया और तेहरान पर अपने एकतरफा प्रतिबंध फिर से लगा दिए। इसके बाद वाले को समझौते के तहत अपनी कुछ परमाणु प्रतिबद्धताओं को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जेसीपीओए के पुनरुद्धार पर वार्ता अप्रैल 2021 में ऑस्ट्रिया के वियना में शुरू हुई। कई दौर की बातचीत के बावजूद, अगस्त 2022 में आखिरी दौर की समाप्ति के बाद से कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button