आशा भोसले से हुई बड़ी चूक, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की ज्योति याराजी को दे डाली बधाई!
मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अनुभवी सिंगर आशा भोसले ने इस साल की शुरुआत में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का एक पुराना वीडियो शेयर किया और चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में बाधा दौड़ खिलाड़ी ज्योति याराजी को स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एशियाई खेलों में अभी तक एथलेटिक्स स्पर्धाएं शुरू नहीं हुई हैं।
हालांकि, आशा भोसले ने एक्स पर इस साल की शुरुआत में बैंकॉक में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का एक वीडियो साझा किया।
वीडियो शेयर करते हुए आशा ने ट्वीट किया, “एशियाई खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश के याराजी को हार्दिक बधाई।”
इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आशा भोसले को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक ने लिखा, ”मैम महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ 1 अक्टूबर तक नहीं है और एशियन गेम्स 2023 में एथलीट केवल 29 सितंबर से शुरू होगा।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “यह एक पुराना वीडियो है… 13 जुलाई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का…।”
एक ने स्पष्ट किया: “मैम यह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप है न कि एशियन गेम्स, हां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”
एक ने सुझाव दिया, ”इस पोस्ट को हटा दें मैम। यह गलत है और मुझे लगता है कि यह वीडियो जुलाई का है जहां ज्योति ने एशियाई चैम्पियनशिप जीती थी।”
बता दें कि ज्योति ने 13 जुलाई, 2023 को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। ज्योति एशियन गेम्स में1 अक्टूबर को महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में उतरेंगी, जो शाम 6:45 बजे निर्धारित है।
–आईएएनएस
पीके