दुनिया

अमेरिका में 23 लातीनियों की हत्या करने वाला बंदूकधारी 55 लाख डॉलर मुआवजा देने के लिए राजी

ह्यूस्टन, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी के टेक्सास प्रांत के एल पासो वॉलमार्ट में 2019 में 23 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी संघीय मामले में दावेदारों को मुआवजे के रूप में 55 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान करने पर सहमत हुआ है।

टेक्सास के पश्चिमी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने सोमवार को बताया कि संघीय न्यायाधीश डेविड गुआडरमा ने अभियोजकों और लातीनी प्रवासियों को निशाना बनाने वाले श्वेत वर्चस्ववादी पैट्रिक क्रूसियस के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है।

स्थानीय मीडिया ने नए अदालती दाखिलों का हवाला देते हुए बताया कि समझौते के तहत क्रूसियस गोलीबारी के पीड़ितों को 55,57,005.55 डॉलर का भुगतान करेगा। यह आधुनिक अमेरिकी इतिहास में लातीनियों को निशाना बनाकर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शूटर को फरवरी में घृणा अपराधों सहित सभी 90 संघीय आरोपों में दोषी ठहराया गया था। जुलाई में उसे लगातार 90 आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

क्रूसियस को एक अलग सरकारी मामले में मृत्युदंड की सजा भी हो सकती है। इस मामले में उसने हत्‍या का अपराध स्‍वीकार नहीं किया है। अभी मामले में सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button