दुनिया

अफगान खिलाड़ियों और चीनी छात्रों के बीच कार्यक्रम

बीजिंग, 28 सितंबर (आईएएनएस)। एशियाई खेलों के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ एशियाई और अफ़्रीकी केंद्र ने 27 सितंबर को चच्यांग प्रांत स्थित संवाददाता स्टेशन के साथ “एशियाई खेलों को साझा करें” शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया।

अफगानिस्तान की क्रिकेट, मार्शल आर्ट, भारोत्तोलन और जूडो टीमों के 27 खिलाड़ियों ने हांगचो नॉर्मल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तोंगछंग मिडिल स्कूल जाकर छात्रों के साथ बातचीत की।

कार्यक्रम में अफगान एथलीटों ने चीनी संस्कृति का अनुभव किया और छात्रों के सामने क्रिकेट आदि खेलों का प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के खेल प्रशिक्षण ब्यूरो के प्रवक्ता अटल मशवानी ने कहा कि एशियाई खेल मित्रता और आदान-प्रदान मजबूत करने का मंच है। अफगानिस्तान और चीन एक दूसरे से सीख सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Back to top button